Breaking News

लाखों खर्च के बाद भी नही बदल सकी सामुदायिक शौचालय की तस्वीरे बदहाल शौचालय की स्थिति मे सुधार को लेकर जिम्मेदार अधिकारी बने लापरवाह



चकिया चन्दौली प्रदेश सरकार के द्वारा जहां गांवो को खुले मे  शौच से मुक्त करने को लेकर लगातार जहां ब्लाक के अधिकारियों के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाते हुए  खुले मे शौच से होने वाली बीमारियों को लेकर  लोगों को जागरूक किया जाता है तथा  स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाखों रुपये खर्च करते हुए सभी गांवों मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य था की  जनपद मे गांवो के सभी गांव के  लोगों को सामुदायिक शौचालय योजना का लाभ उपलब्ध हो सके मगर जमीनी स्तर पर  लाखों खर्च के बाद भी  शासन की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बने  सामुदायिक शौचालय योजनाओं मे ग्रहण लगता नजर आ रहा है तथा सामुदायिक शौचालयो पर अधिकांश गांव मे ताला लगा रहता है  तथा कही सामुदायिक शौचालय खुले भी है तो दुर्वस्था के कारण  ग्रामीण सामुदायिक शौचालय का उपयोग नही कर पा रहे है ।

 आपको बताते चले की  सामुदायिक शौचालयो मे लाखों खर्च के बाद सामुदायिक शौचालय योजना की कैसे दम तोडती नजर आ रही है तथा  जमीनी हकीकत देखनी है तो आप चकिया ब्लाक के लठीया गांव मे  देख सकते है  जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार के द्वारा लाखों रुपये निर्मित शौचालय का निर्माण कराया गया आपको बताते चले की ग्रामीणों ने बताया की शौचालय निर्माण  के बाद भी सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल हो गयी  तथा सामुदायिक शौचालय के दरवाजे तक टुट गये वही  तथा शौचालय निस्प्रयोजित घोषित हो गये  ग्रामीणों ने  कई बार गांव के ग्राम प्रधान व ब्लाक के जिम्मेदारो से  फरियाद भी लगाई गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई तथा सामुदायिक शौचालय निस्प्रयोजित साबित हो गयी है ग्रामीणों को सामुदायिक शौचालय योजना का लाभ दिलाने व जर्जर शौचालय की मरम्मत को लेकर जनपद के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

No comments