लाखों खर्च के बाद भी बंदरो का आतंक जारी बंदरो से निजात दिलाने मे लापरवाह बने आदर्श नगर पंचायत के जिम्मेदार
चकिया चंन्दौली बंदरों के आतंक से चकिया नगर व उसके आस-पास के रिहायशी इलाकों में पिछले कई वर्षों से बन्दरों का आतंक लगातार जारी है जहां नगर मे आये दिन बंदरों के काटने से नगर के बुजुर्गों बच्चों समेत महिलाओं को आये दिन बंदरों के काटने से नगर के लोगों को जख्मी हो जाते है और नगर पंचायत चकिया के लोगो मे बंदरो को लेकर भयभीत हो गये थे वही बंदरो से निजात दिलाने व को लेकर आदर्श नगर पंचायत चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के अथक प्रयास के बाद बन्दरो के पकड़ने का कार्य बिगत कुछ माह पुर्व शुरु भी हो गया तथा बाकायदा टेंडर के बाद नगर पंचायत चकिया के वार्डों से मथुरा की टीम बन्दरो को पकडा भी गया लेकिन आदर्श नगर पंचायत चकिया के द्वारा नगर के पुरे बंदरो को पकडऩे मे भी खानापूर्ति की गयी जिसका नतीजा यह रहा की आदर्श नगर पंचायत चकिया के मां काली मंदिर परिसर तहसील परिसर गांधी पार्क मे आये दिन दर्जनों की संख्या मे बंदर घुम रहे है तथा आये दिन बंदरों के द्वारा महिलाओं बच्चों बुजुर्गों कोकाटने से नगर लोगों मे रोष है वही नगर के प्रबुद्धजनों ने बंदरों से निजात दिलाने को लेकर नगर पंचायत चकिया के जिम्मेदारो का ध्यान आकृष्ट कराया है जिससे बंदरों के आंतंक से नगर के लोगों को निजात मिल सके।
No comments