सिचाई बिभाग के संरक्षण मे अवैध तरीका से हो रही मछली मारने का कार्य
चकिया के लतीफशाह बीयर के नीचे कुंड मे सिचाई बिभाग की मिलीभगत से इन दिनो अवैध तरीक़े से मछली मारने का मामला प्रकाश मे आया है वही सुत्रो के अनुसार अवैध तरीका से मछली मारने का कार्य देर रात मे ही मछली मारने का कार्य हो जाता है और कुंड मे पतले पतले बास कुंड मे डाल दिया जाता है स्थानीय लोगों के अनुसार अगर किसी ग्रामीण या अन्य कोई व्यक्ति मछली मारने का प्रयास करता है तो अवैध तरीका से मारने वाले लोग मछली नही मारने देते है वही सुत्रो के अनुसार सिचांई बिभाग के कुछ लोगो को अवैध तरीका से मछली मारने वालो की तरफ से मछली मारने के एवज मे कुंछ रकम पहुंच जांती है जिससे सिचांई बिभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते है जिससे अवैध रुप से मछली मारने का कार्य सिचाई बिभाग के संरक्षण मे चल रहा है।
No comments