परफेक्ट मिशन की 10 वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह नागवंशी को विशिष्ट सम्मान का शिल्ड देकर किया गया सम्मानित
चकिया चन्दौली परफेक्ट मिशन के 10 वी वर्षगांठ पर वाराणसी के आयुक्त सभागार मे आयोजित एक कार्यक्रम सम्मान समारोह मे चकिया के वरिष्ठ पत्रकार परफेक्ट मिशन के सुरेंद्र सिंह नागवंशी को परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक घनश्याम पाठक के द्वारा विशिष्ट सम्मान का सिल्ड देकर सम्मानित किया गया वही परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक घनश्याम पाठक ने प्रमुख रुप से कहा की मिडीया के लोग ही सच्चे कलम के सिपाही है तथा सामाजिक मुद्दों व जमीनी स्तर की सच्ची पत्रकारिता ही समाज को आइना दिखाती है वही परफेक्ट मिशन के चीफ ब्युरो नंन्दशंकर पाठक ने कहा की हम लोग कागज की कलम से लोहे की जंजीर तोडऩे का कार्य करते है वही कार्यक्रम मे मिडिया के वरिष्ठ लोगो ने कलम के सिपाहीयो सच्ची पत्रकारिता करने क़ो लेकर उत्साह भरा ।
No comments