गौशाला योजना मे भी जमकर हुआ भ्रष्टाचार गौशाला मे गबन की शिकायत भुक्तभोगी ने अधिकारियों के यहां लगाई फरियाद
चकिया ब्लाक के नगर मुख्यालय से सटे गरला गांव मे जहां पशुपालकों व किसानों को सरकार के द्वारा मिलने वाली गौशाला योजना मे भी धांधली तथा गौशाला के पैसे के गबन का मामला प्रकाश मे आया प्राप्त जानकारी के अनुसार गरला गांव के किसान अनिल कुमार श्रीवास्तव को गौवंशों को रखने के लिए चकिया ब्लाक के द्वारा लाभार्थी के नाम गौशाला पास हुआ और ब्लाक के कर्मियों के द्वारा प्रार्थी को यह कहा गया की गौशाला का निर्माण आप कराइये जिसमें लेबर समेत आपका पुरा पैसा आपको मिलेगा लेकिन और लाभार्थी के द्वारा गौशाला का आधा निर्माण भी कराया गया लेकिन लाभार्थी के गौशाला का पैसा ब्लाक के कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी तरीका से निकाल लिया गया और भुक्तभोगी का गौशाला आज तक पुर्ण नही हो पाया है और गौशाला का निर्माण आज तक पुरा नहीं हो पाया है और भुक्तभोगी के द्वारा गौशाला की धनराशि गबन होने की जानकारी होते ही इसकी शिकायत ब्लाक समेत जनपद तक फरियाद लगायी गयी लेकिन कही नही सुनवाई हुई जिससे गौशाला आज तक पुर्ण नही हो पाया है भुक्तभोगी ने गौशाला का पुर्ण निर्माण कराने और गौशाला का पैसा गबन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।
No comments