Breaking News

विघालय के बिकास कार्य का पैसा निकालने को लेकर बीआरसी के कंम्प्यूटर आपरेटर के द्वारा की जा रही अवैध वसूली गरला प्रथम प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी से कार्यवाही को लेकर लगाई फरियाद


चकिया चन्दौली  शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले शिक्षा बिभाग मे  विद्यालयों के रखरखाव विकास कार्यों  को लेकर बीआरसी  चकिया मे कार्यरत लेखाकार कंम्प्यूटर आपरेटर के द्वारा अवैध वसूली को लेकर मामला प्रकाश में आया है और शिक्षा का मंदिर भी भ्रष्टाचार की चपेट मे आ गया  जिसको लेकर अध्यापकों मे रोष है।

दरअसल पुरा मामला चकिया प्राथमिक के गरला प्रथम  का है जहां के प्राथमिक विद्यालय गरला प्रथम  प्रधानाध्यापक   संतोष  कुमार सिंह ने बताया की विघालय के बिकास कार्यो मे  आईडी जेनरेट के नाम पर बीआरसी चकिया मे कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा  पीपीए0 जनरेट करते हुए मनचाही फर्म मे भेजा जा रहा है और  विघालय के  बिकास कार्यों का पैसा निकालने के एवज मे जबरन 8 आठ परसेंट कमीशन  देने  को लेकर प्रधानाध्यापक पर  दबाव बनाया जा रहा है जिसको लेकर प्राथमिक विघालय गरला प्रथम के  प्रधानाध्यापक  ने बीआरसी पर तैनात कंम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है और विघालय के पैसे निकालने मे अवैध वसूली को लेकर   जिलाधिकारी चंदौली को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है वही मामले को लेकर शिक्षकों में भी रोष व्याप्त है अब देखना दिलचस्प होगा की शिक्षा के मंदिर को कैसे भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सकता है।

वही इस मामले मे एबीएसए चकिया रामटहल  ने फोन पर बताया की अवैध वसूली की शिकायत प्रधानाध्यापक के द्वारा मिली है विघालय मे पैसा निकालने को लेकर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली को बर्दास्त नही किया जाएगा मामले की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएंगी

No comments