Breaking News

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

 



राजातालाब-राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हाईवे पर सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे राजातालाब से मोहनसराय के तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आने से पल्सर बाइक सवार मोनू चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी रैपुरा आशापुर थाना सारनाथ तथा दूसरा मृतक कचनार राजातालाब निवासी मुकेश चौहान 32 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष मौके पर  पहुंच कर उक्त दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना प्रभारी रामआशीष ने बताया कि मृतक के पाकेट से मिले आधार कार्ड से एक मृतक की पहचान मोनू चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी रैपुरा आशापुर थाना सारनाथ तथा दूसरा मृतक मुकेश चौहान 32 वर्ष  कचनार राजातालाब निवासी है।एक्सीडेंट के बाद ट्रक फरार हो गया।  ग्रामीणों ने बताया कि नो एन्ट्री के कारण से राजातालाब से मोहनसराय जाने वाली हाईवे रोड के किनारे वे तरीके से लंबी लाइन में खड़ी ट्रकों के कारण यह घटना घटी।

No comments