सिकंदरपुर में हो रहे संगीतमय राम कथा में विधायक ने किया दीप प्रज्वलन
चकिया/चन्दौली। जागृति सेवा समिति सिकन्दर पुर द्वारा आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस में दीप प्रज्ज्वलन डॉ0 गीता शुक्ला एवं कैलाश खरवार विधायक चकिया द्वारा संयुक्त रूप से किया, कथा में पूज्य श्री मुकेश आनंद जी ने श्रीराम के बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए आज के युवाओं को प्रेरणादायक संदेश दिया आगे गुरु विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ से उनके दो पुत्रों राम और लक्ष्मण के मागने की कथा सुनाई राम लक्ष्मण ने राक्षसों को मारकर गुरु का आज्ञा पालन किया आगे विश्वामित्र के बताने पर अहिल्या उद्धार किया परमात्मा के चरण के रज कण की महत्ता बताई कि जिस पर परमात्मा की बिशेष कृपा हो जाती है उसका जीवन भी अहिल्या की तरह ही सुखमय हो जाता है अंत में राम अहिल्या का उद्धार करके जनकपुरी पहुंचे जहां माता सीता व राम विवाह सम्पन्न हुआ इस दौरान कथा में संजय सिंह, छाया पटेल, कृष्णावती देवी, पनारू गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, वंश नारायण सिंह, सियाराम गुप्ता, मनोहर, विद्याधर शर्मा, केदारनाथ गुप्ता, भोला यादव, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष मौर्य, विजय चौरसिया,राजेश विश्वकर्मा, संजय पटेल, विमलेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, वोदर विश्वकर्मा, मुकेश जायसवाल व अन्य लोग उपस्थित रहें।
No comments