चकिया के इस गांव में लगी आग, जलकर राख हुआ फसल
चकिया/चंदौली। विकास क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पटेल चौराहे के पास सिवान में लगे गेहूं की फसल में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। गेहूं के खेतों में आग लगने से कई किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गया । गेहूं के खेत में आग की लपटें देख सिकंदरपुर गांव निवासी व किसान खेत की तरफ दौड़ पड़े ।
जहां पर किसान सहित ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग हवाओं के वजह काफी विकराल रूप धारण कर लिया था । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग काबू पाया, तबतक कई बीघा फसल जलकर राख हो गया।
No comments