Breaking News

चौकीदार की चलती है मनमानी ड्यूटी के दौरान मेज पर पर रखकर सोने का बिडिओ हुआ वायरल


 चकिया चन्दौली प्रदेश सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से बराबर स्वास्थ्य  विभाग की किरकिरी होती चली आ रही है दरअसल पूरा मामला चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मुडहुआ  दक्षिणी का है जहां शासन के द्वारा बाकायदा चिकित्सक समेत चौकीदार तक की नियुक्ति की गई है लेकिन शासन के फरमान को नियुक्त चिकित्सक समेत चौकीदार पलीता लगाते नजर आ रहे है सुत्रो के अनुसार जहां नियुक्त चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र से बराबर गायब रहते है जिससे स्वास्थ्य केंद्र मे नियुक्त चौकीदार आये दिन ड्यूटी के दौरान मेज पर पैर रखकर सोता नजर आता है और स्वास्थ्य केंद्र पर आये मरीज ने चौकीदार का मेज पर पैर रखकर सोने का बिडिओ बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल हो गया जिससे स्वास्थ्य बिभाग के कर्मियों पर सवालिया निशान खडा कर दिया है अब देखना है खबर चलने पर लापरवाही चौकीदार पर उपर कोई कार्यवाही होती है या मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है।

No comments