वृक्षारोपण महाअभियान को पलीता लगा रहे वन विभाग के अधिकारी रखरखाव के अभाव मे सुख रहे कीमती पौधे
पौधरोपण की सुरक्षा को लेकर बन बिभाग के अधिकारी बने लापरवाह कागजो मे हो रही पौधरोपण किये गये पौधों की सुरक्षा
चकिया चन्दौली एक तरफ प्रदेश सरकार के द्वारा जहां पर्यावरण संरक्षण करने को लेकर सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है लेकिन सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम कराने के बाद वन विभाग के अधिकारी पौधरोपण किये गये पौधो की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बने हुए है जिससे लाखो खर्च के बाद भी वन बिभाग के अधिकारियों की उदासीनता से वृक्षारोपण महाअभियान योजना दम तोडती नजर आ रही है और पौधारोपण किये गये पौधे सुख रहे है और ट्रीगार्ड जमीन से उखडकर गिरते नजर आ रहै है।
दरअसल पुरा मामला चकिया रेंज के मुहमम्दाबाद घटमापुर गांव के समीप का जहां वन विभाग के द्वारा बाकायदा पर्यावरण संरक्षण को लेकर नहर के पटरी पर लाखों रुपए खर्च करते हुए वृक्षारोपण कराया गया है वही सूत्रो की माने तो वन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण किये गये पौधरोपण की सुरक्षा को लेकर बाकायदा वन विभाग के तरफ से सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौपी गयी है लेकिन सरकार के प्रयासों के बाद भी पौधरोपण किये गये पौधे रखरखाव के अभाव मे ट्रीगार्ड से जहां पौधे गायब है वही ट्रीगार्ड उखडकर धराशायी हो गयी है उसके बाद भी वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी पौधरोपण किये गये की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बना हुआ है जिससे सरकार की पर्यावरण संरक्षण योजना मे अधिकारी पलीता लगाते नजर आ रहे है।
No comments