वृक्षारोपण महाअभियान को पलीता लगा रहे नवीन स्वास्थ्य केंद्र चकिया के जिम्मेदार अधिकारी
चकिया चन्दौली प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहां पुरे प्रदेश मे सभी सरकारी बिभागो का सहयोग लेकर वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र मे अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो सके वही वृक्षारोपण महाअभियान मे स्वास्थ्य बिभाग पलीता लगाता नजर आ रहा आपको बताते चले की सरकार की तरफ से भेजा कीमती पौधा स्वास्थ्य बिभाग की लापरवाही से स्वास्थ्य परिसर मे ना लगाकर पेड के नीचे झाड झंखाड़ मे फेक दिया गया है जिससे सरकार की योजना पर स्वास्थ्य बिभाग पलीता लगाता नजर आ रहा है।
दरअसल पुरा मामला चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत नवीन स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर स्वास्थ्य परिसर मे पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण महाअभियान के तहत कीमती पौधे भेजे गये गये जिससे की कीमती पेडो के बडा हो जाने पर स्वास्थ्य परिसर मे मरीजों को छाया उपलब्ध हो सके मगर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की लापरवाही से कीमती पेड तो नही लगाया जा सका बल्कि एक दुसरे की जिम्मेदारी का हवाला देकर कीमती पौधो को झाड झंखाड़ के बीच सुखने के लिए छोड़ दिया गया जिसमें कीमती पौधे लगाने के अभाव मे सुख रहे है जिससे सरकार की पर्यावरण संरक्षण योजना को स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारी पलीता लगाते नजर आ रहे है ।
No comments