आशा बहुओ ने मृतक परिवार का किया सहयोग
*विकट परिस्थिति में सहयोग करने के लिए प्रतिबंध ---शशि बाला देवी*
चकिया शिकारगंज क्षेत्र--- आशा बहुओं ने दिखाए मानवता की मिशाल संकट में समय आशा बहुओं ने ग्राम सभा मझगावा के आशा स्वर्गी इंदु देवी उम्र 35 वर्ष पति मनोज कुमार गुप्ता किडनी खराब होने के कारण विगत 7 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गया ।
जिससे परिवार वालों में कोहराम मच गया था स्वर्गी इंदु देवी को तीन बेटियां हैं जिसमें जानवी 16 साल प्रियांशी 14 साल एवं पलक 12 साल तीन बेटियां है जिसमें तीनों बेटियां अभी भी शिक्षा ग्रहण कर रही है ।
पति मजदूरी करके जीवन यापन परिवार का भी करता था
आशा स्वर्गीय इंदु देवी का मझगावा ग्राम सभा में कार्य करती थी जिससे बीमारी के कारण जीवन हार गई
आशा संगठन के लोगों ने मानव जीवन का रास्ता दिखाते हुए अपने संगठन में ही धनराशि एकत्रित करके के पीड़ित परिवार को दिया गया ।
ब्लॉक अध्यक्ष आशा संगिनी शशी बाला देवी ने बताया कि आशा बहुओं को संकट के समय संगठन के लोगों ने सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है
शशि बाला देवी ने बताया की चिकित्सा प्रभारी विकास कुमार सिन्हा के द्वारा संगठन में सम्मिलित होकर आशा बहुओं का हौसला अफजाई करते हुए सहयोग किया जो इसके लिए हम लोग आभारी रहेंगे यही बताया कि परिवार में किसी प्रकार की और विकट परिस्थिति होती है तो उसके लिए भी आशा संगठन आगे आकर कार्य करेगी
प्रभारी चिकित्साधिकारी चकिया बिकास कुमार सिन्हा ने आशा बहुओं में संबोधन करते हुए कहा कि आप समाज सेवा करते रहें विकट परिस्थिति में हम आप लोग के साथ हैं आपका सहयोग करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
मौके पर बीसीपीएम बृजेश कुमार सिंह, बीपीएम अखिलेश कुमार यादव, विजय कुमार मौर्य, संजय सिंह ,आशा संगिनी एवं ब्लॉक अध्यक्ष शशि बाला देवी, संजू देवी, विभा देवी ,अनीता देवी, प्रीति उषा, देवी, विमला, संजू देवी ,सावित्री देवी, प्रियंका देवी, अनीता देवी ,साधना सिंह, रानी देवी अफसाना बेगम ,सोनी देवी, सेवक राजन मोदनवाल ने उपस्थित रहे
No comments