Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकिया में नगर टीम की घोषणा



शिक्षक अशोक पांडेय बने अध्यक्ष एवम अनुराधा बनी नगर मंत्री

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकिया द्वारा संगठन मंत्री सौमेंद्र जीके नेतृत्व में नगर टीम की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडे जी को नगर अध्यक्ष रीता पांडे जी को नगर उपाध्यक्ष के साथ सत्य प्रकाश गोंडी को नगर उपाध्यक्ष चुना गया।

इसके बाद नगर मंत्री की घोषणा अनुराधा कुमारी की हुई एवं 4 नगर सह मंत्री रोहित तनुश्री अभी उपाध्याय एवं राहुल चौबे बने।

जिसके बाद अभाविप एस एफ एस में संयोजक के रूप में राहुल गुप्ता एवम नीलेश को चुना गया

एस एफ डी में दीपक विश्वकर्मा एवम सौरभ गुप्ता को चुना गया।

राष्ट्रीय कला मंच का दायित्व दिव्या एवम प्यासा जी को सौंपा गया।

No comments