रोज़ा संस्थान द्वारा किया गया बाल स्वास्थ्य एवं पोषण पर पंचायत के साथ कार्यशाला का आयोजन ।
जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम सभा सदस्य तथा सेवादाता के मध्य स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधित सेवा, समस्या पर हुई चर्चा तथा समाधान के लिए किया गया प्रयास ।
चकिया (चंदौली ) रोजा संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एंड यू नई दिल्ली के सहयोग से आज दिनांक 14.03.23 दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र पुरानाडीह में गर्भवती, धात्री, किशोरी तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए स्वास्थ्य और पोषण की सेवाओं, संस्थान तथा सेवादाता के बिषय में चर्चा परिचर्चा किया गया ।
कार्यक्रम समन्वयक शिव नारायण शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में 3 आंगनबाड़ी केंद्र है, लेकिन 2 केंद्र का भवन नहीं है तथा 3 कार्यकर्त्री में से मात्र 1 कार्यकर्त्री है एवं 2 सहायिका में से 1 सहायिका नियुक्त है ।
संध्या देवी ने कहा कि 3 आशा होना चाहिए, जबकि मात्र 2 आशा नियुक्त हैं तथा मुजफ्फरपुर में भी काम करती हैं ।
ग्राम पंचायत सदस्य संतोष पासवान ने कहा कि इसके विषय में ग्राम पंचायत कार्य कारिणी की बैठक में चर्चा करके विभाग से लिखित मांग किया जायेगा ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पार्वती देवी ने भी समस्या की पैरवी के लिए जोर दिया है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंद्रमा देवी ने गर्भवती, धात्री, 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया ।
काउंसलर संध्या देवी ने फूड डेमो करके पंचायत के लोगों को संतुलित आहार के बारे में संवेदित किया । किशोरी मुस्कान, सोनम, नेहा तथा मीनाक्षी ने किशोरावस्था एवं सफाई के बारे में बताया ।
साथ साथ ज्योति पत्नी ईश्वर प्रजापति की 7 माह की बच्ची का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया । जिसमें महिलाओं ने पोषण मटका के साथ सोहर गाते हुए नृत्य करके माहौल को स्वस्थ बनाया ।
इस कार्यक्रम के आयोजन में खैरुननिशा की भूमिका अहम रही ।
कार्यक्रम में राजमनी, गीता, आरती, रेखा, हीरावती, दशोदा, अनीता, रूबी, जमीला बेगम, शूरसती, बीरेंद्र आदि लोगों ने प्रतिभाग किया ।
No comments