Breaking News

सपा के नि. वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ने आवास पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज ,साधा विपक्ष पर निशाना



शहाबगंज/ समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर प्रदेश में चलाए जा रहे हैं तिरंगा लगाओ अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है  जिसके तहत आज समाजवादी पार्टी के  नि.वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने आज सुबह अपने निवास स्थान शहांबगंज विकास खण्ड के तहत आने वाले ग्राम सभा अमांव स्थित अपने मकान पर तिरंगा झंडा लगाकर शुरुआत किया गया और'हर घर तिरंगा' अभियान में जोर-शोर से सहभागिता की बात कर अपने विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया की  राष्‍ट्रीय ध्‍वज के सम्‍मान में समाजवादी सबसे आगे हैं और सभी लोग अपने अपने मकानों पर झंडा तिरंगा लगाएं फिर वही नि. वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष  ने आरएसएस बीजेपी को घेरते हुए कहा कि हमारे पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ के जनेश्‍वर मिश्र पार्क में सबसे बड़ा तिरंगा झंडा लगाया है और वही आगे निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस ने तो वर्षों तक अपने कार्यालयों और मुख्‍यालय पर तिरंगा नहीं लगाया।

No comments