चकिया के इस गांव में जल निगम की लापरवाही से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी
चकिया/चन्दौली। विकास खंड चकिया के सिकंदरपुर पुर जो बड़ी अबादी वाला गांव है जिसमें निवास करने वाले काफी लोग जल निगम के पानी पर ही निर्भर रहते हैं । जिसका शुल्क समय से जमा कर देते हैं । लेकिन विगत तीन दिनों से लोग पानी के लिए बेहाल है । वैसे तो मनुष्य के जीवन के लिए रोटी, कपड़ा, मकान ,बिजली व पानी की जरूरत होती है । इसमें से एक की कमी होते ही तो मनुष्य का जीवन बेहाल हो जाता है ।
ग्रामीणों का कहना है कि विगत तीन दिनों से हम लोग को पानी नही मिल रहा है । पानी के लिए हम लोग जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी के बात करना चाहते हैं तो फोन बंद कर कहीं चले जाते हैं । विभाग के अधिकारियों से मिलना होता है तो आफिस पर जाने बाद पता चलता है कि आये ही नहीं है । इस स्थिति में ठंड के मौसम में हम दूर पानी लाने पर मजबूर हो जाते हैं । अगर हम लोग को समय से पानी नहीं दिया गया तो आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेगे । जिसका जिम्मेदार जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी होगें ।
इस दौरान जुलकरनैन, सलाउद्दीन, मजहरूद्दीन, अस्फाक , बद्दर, सोनू श्रीवास्तव, अतहर, शाहनवाज, मुन्ना मौर्या सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
No comments