Breaking News

महिला ग्राम प्रधान ने जरुरतमंदो के बीच किया कंबल बितरण

चकिया चन्दौली जहां कडाके की ठंड से पुरा प्रदेश ठिठुरने लगा है वही ठंड से निजात दिलाने को लेकर क्षेत्र मे अब लगातार समाजसेवी आगे आ रहे है  तथा जरुरतमंदो  के बीच  मे  लगातार कंबल का बितरण किया जा रहा है इसी क्रम मे मंगलवार को चकिया नगर मुख्यालय से सटे ग्राम 
प्रधान डुही सुही के  द्वारा कडाके की ठंड को लेकर  जरुरतमंदो के बीच  मे कंबल बितरण किया गया वही कंबल पाकर जरुरतमंदो के चेहरे खिल उठे इस दौरान कंबल बितरण के दौरान  ग्राम प्रधान पुनम देवी  प्रधान प्रतिनिधि  सुनिल सिंह ,अनुज गुलाब, बाबुनंन्दन समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजुद रहे ।

No comments