Breaking News

बिकास की बाट मे हेतिमपुर पथरौलिया आवास योजना मे पात्र लाभार्थियों से जमकर हुई वसूली

 चकिया चन्दौली  जहां शासन के द्वारा जहां  गांवो मे पात्र लाभार्थियों को निंशुल्क आवास योजना का लाभ   दिया  जा रहा है जिसका प्रमुख उद्देश्य था की पात्र लाभार्थियों को भी अपना खुद का आवास उपलब्ध हो सके लेकिन व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते शासन की मंशा पर ग्राम प्रधान व ब्लाक के कर्मी पलीता लगाते नजर आ रहे है जिससे आवास योजना ग्राम प्रधान और ब्लाककर्मियो की कमाई का प्रमुख जरिया बन गई है।



 दरअसल पुरा मामला चकिया ब्लाक  के हेतिमपुर पथरौलिया गांव का है जहां गांव   मे निंशुल्क आवास योजना मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार की तस्वीरे सामने आ रही आ रही आपको बताते चले की  ग्रामीणों ने  निशुल्क आवास योजना मे ग्राम प्रधान पर 20 हजार रुपये  आवास के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाया तथा  आवास दिलाने के नाम पर पर गरीबो से  जमकर  अवैध वसुली की गयी जिससे गरीबो का  आज तक आवास पुर्ण रुप से नही बन पाया है और कागजो मे ही ग्रामीणों का पुरा आवास दिखा दिया गया है जिससे ग्रामीणों मे रोष है और ग्रामीणो  का आवास आज भी अधुरा है ग्रामीणों ने गांव के बिकास योजनाओं की सोशल आडिट की मांग उठायी है तथा आवास को पुर्ण कराने को लेकर तथा पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने को लेकर जनपद के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।


No comments