Breaking News

भुक्तभोगी के गौशाला का पैसा हुआ गबन जांच रिपोर्ट मे गौशाला के पैसों का भुगतान मेसर्स निकिता इंन्टरप्राइजेज मे हुआ लेकिन भुक्तभोगी को नही मिल रहा न्याय

चकिया ब्लाक के नगर मुख्यालय से सटे गरला गांव मे जहां



पशुपालकों व किसानों को सरकार के द्वारा मिलने वाली गौशाला योजना मे भी धांधली तथा गौशाला के पैसे के गबन का मामला प्रकाश मे आया  प्राप्त जानकारी के अनुसार गरला गांव  के किसान अनिल कुमार श्रीवास्तव को गौवंशों को रखने के लिए चकिया ब्लाक के द्वारा लाभार्थी के नाम गौशाला पास हुआ और  ब्लाक के कर्मियों के द्वारा प्रार्थी को  यह कहा गया की  गौशाला का निर्माण आप कराइये जिसमें लेबर समेत आपका पुरा पैसा आपको  मिलेगा लेकिन और लाभार्थी के द्वारा गौशाला का आधा निर्माण भी कराया गया लेकिन लाभार्थी के गौशाला का पैसा आज तक नही उपलब्ध हो पाया  भुक्तभोगी के द्वारा गौशाला के धन की गबन की शिकायत की गयी तो भुक्तभोगी ने बताया गौशाला योजना मे गौशाला के पैसा को गबन करने की जांच सहायक बिकास अधिकारी सहकारिता से कराई गयी जिसमें जांच मे स्पष्ट रुप से दिखाया गया की गौशाला के आइडी संख्या के आधार पर सामग्री के मद का भुगतान 61821 रुपये मेसर्स निकिता इंन्टरप्राइजेज के नाम से भुगतान किया गया है लेकिन भुक्तभोगी को  गौशाला का पैसा आज तक नही मिल सका है तथा निर्माण आज तक पुरा नहीं हो पाया है और अधिकारियों को गौशाला का पैसा भेजे जाने वाले फर्म मे जानकारी के बाद भी अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है तथा भुक्तभोगी ने गौशाला  पैसा गबन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।

No comments