सिचाई बिभाग की मिलीभगत से पुलीया के समीप मानक के बिपरित हो रहा कार्य सिचाई बिभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन
चकिया चन्दौली जहां प्रदेश सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है मगर जमीनी स्तर पर अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार की प्रमुख योजनाओं मे ग्रहण लगता नजर आ रहा है जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होता नजर आ रहा है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने मे सरकार भी लाचार साबित होती नजर आ रही है और अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से सरकार की योजनाओं मे ग्रहण लगाते नजर आ रहे है।
दरअसल पुरा मामला चकिया के सिचाई बिभाग का है जहा पथरहवा राइट माइनर द्वितीय गरला से नई बस्ती संम्पर्क मार्ग पर जहां पर पुलीया के पास निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की जहां हो रहे कार्य मे मानक की धज्जियां उडायी जा रही है बगैर नीव की खुदाई किये है बोल्डर रख दिया जा रहा है तथा नदी के बालु व भक्सी से जोडाई हो रही है जिससे कार्य मानक के बिपरित होने से ग्रामीणों मे रोष है ग्रामीणों ने सिचाई बिभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है और कार्य मे धांधली को लेकर सोशल आडिट की मांग उठाई है।
No comments