चकिया नगर के इस मंदिर में दर्शन करने गयी महिला का हजारों रुपये व मोबाइल चोरी
चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के काली मां के मंदिर परिसर में एक महिला का झोले से पैसा व मोबाइल चोरी हो गया, चकिया नगर की रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने आज नवरात्रि के पहले दिन मां काली का दर्शन करने मंदिर में गई थी, वही अपने झोले में ₹14000 और मोबाइल रखी हुई थी मंदिर में दर्शन करने के बाद जैसे ही बाहर आयी तो देखी की झोला फटा हुआ है और झोले से रुपये और मोबाइल गायब है, इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास दर्शनार्थियों हुई भीड़ लग गई, मौके पर चकिया कोतवाली पुलिस भी पहुच कर अगली कार्यवाही में जुट गई।
No comments