Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी जा रही ट्रेनिंग

 नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर आशा बहु व 



चकिया चन्दौली  नवजात शिशुओं की देखभाल व नवजात बच्चों को बिभिन्न प्रकार के रोगो के रोकथाम को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया मे  hbyc  होम वेस्ट यंग चाइल्ड केयर की पांच दिवसीय ट्रेनिंग  आशा बहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  को दिया जा रहा है जिसमें आशा बहुओ को पहले  नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर 42 दिन तक तक नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर  जागरूक करती थी जो की अब नवजात शिशुओं के रोगों मे रोकथाम को लेकर बिशेष  ट्रेनिंग होने के  पश्चात नवजात शिशुओं को 15 माह तक आशा बहु व आंगनबाड़ी   कार्यकत्री गांवो  मे नवजात शिशुओं के परिजनों को जागरूक करेगी जिससे  गांवो मे नवजात शिशुओं मे होने वाले बिभिन्न रोगो जैसे डायरिया निमोनिया एनिमिया जैसे शिशुओं के रोगों मे रोकथाम होगी इस दौरान आशा बहुओ को ट्रेनिंग देने  के दौरान प्रशिक्षक के रुप मे प्रमुख रुप से डाक्टर रविशंकर चिकित्साधिकारी शिवप्रकाश heo  महानंद सिंह शंभुनाथ सिंह के द्वारा आशा बहु व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ट्रेनिंग व जागरूक किया गया ।


No comments