जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक ने शहाबगंज व इलिया थाना परिसर मे निर्माधीन बैरक विवेचना कक्ष का किया निरीक्षण कार्य को जल्द पुरा कराने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने शहाबगंज व इलिया थाना परिसर मे निर्माधीन बैरक व विवेचना कक्ष का किया निरीक्षण कार्य को जल्द पुरा कराने का दिया निर्देश
चकिया चन्दौली - जिलाधिकारी चन्दौली ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक चंन्दौली अंकुर अग्रवाल ने शहाबगंज व इलिया थाना परिसर मे निर्माधीन विवेचना कक्ष व बैरक का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान कार्य मे तेजी ना होने से जिलाधिकारी चन्दौली ने कार्यदायी संस्था को कार्य पुरा कराने का निर्देश दिया आपको बताते चले की जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने थाने के बैरक बंदीगृह कार्यालय रसोई कक्ष का निरीक्षण किया गया साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया गया ।
No comments