Breaking News

भ्रष्टाचार की जद मे गनेशपुर गांव ग्रामीणों ने गांव के बिकास योजनाओं की सोशल आडिट की उठायी मांग

 


चकिया चन्दौली  एक तरफ प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को बिकास की मुख्य धाराओं से जोडने के लिए  जहां  गांवो  मे बिभिन्न योजनाओं को निंशुल्क  संचालित किया जा रहा है  जिससे गांवो का बिकास ह़ो सके  वही पात्र लाभार्थी को भी  सरकारी योजनाओं का लाभ पा सके मगर शासन के लाख प्रयासों के बाद भी गांव के बिकास की योजनाएं भ्रष्टाचार की बेदी चढती नजर आ रही है ।


दरअसल पुरा मामला चकिया ब्लाक के सुदुर पहाड़ी क्षेत्र गनेशपुर गांव का है जहां पात्र लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं मे ग्रहण लगता नजर आ रहा है आपको बताते चले की गांव मे स्वच्छ भारत मिशन योजना दम तोडती नजर आ रही है कागजो मे ही गांव की  साफ सफाई  की व्यस्था सुनिश्चित हो जाती है वही ग्रामीणों ने गांव के प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया की गांव के प्रधान तथा   ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत से जहां आवास योजना मे जमकर धांधली की गयी है वही पात्र  लाभार्थियों से बीस हजार तक वसुली की गयी है  जिससे पात्र लाभार्थियों का आवास आज तक पुरा नही हो सका  वही  गांव मे पहले से निर्माधीन आवास  को भी नया आवास  दिखा दिया गया   वही गांव के पात्र लाभार्थियों  का अवैध रुप से सुविधा शुल्क देने के कारण आज तक आवास पुर्ण रुप से नही बन पाया है और कागजो मे ही ग्रामीणों का पुरा आवास दिखा दिया गया है जिससे ग्रामीणों मे रोष है और ग्रामीणो  का आवास आज भी अधुरा है ग्रामीणों ने गांव के बिकास योजनाओं की सोशल आडिट की मांग उठायी है तथा जनपद के  अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

No comments