नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
चकिया ( चंदौली ) रोजा संस्थान द्वारा विकास खण्ड चकिया की ग्राम पंचायत नेवाजगंज के पंचायत भवन प्रांगण में दिनांक 12.03.23 दिन रविवार को दिन में समय 11 बजे से 3 बजे तक नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमें ओम हास्पिटल चकिया के डा. विकास ( M D ) द्वारा जांच व इलाज नि: शुल्क किया जायेगा । जिसके लिए संस्थान के कार्यकर्ता रविन्द्र कुमार तथा खैरुननिशा द्वारा हेतिमपुर, प्रभुनरायनपुर, पुरानाडीह, झाड़ू चांडी, सोनवर्षा, पथरौरिया, अल्ली पुर, मुडहुआ तथा चांडी आकिल आदि गांवों में लाउडस्पीकर लगाकर ई रिक्शा से प्रचार प्रसार किया गया । यह जानकारी रोजा संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक शिव नारायण शर्मा ने दिया है ।
No comments