गंभीर दुर्घटना को दावत दे रहा टुटा ढक्कन
चकिया चन्दौली जिले का मांडल प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं उच्च प्राथमिक चकिया एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर जाने वाला रास्ता जोखिम से भरा हुआ है। बीच रास्ते ही नाली का कवर टुट जाने से प्रतिदिन पढ़ने जाने वाले बच्चे, अध्यापक एवं आम राहगीर आए दिन दुर्घटना ग्रसित होते रहते हैं। अभी कुछ दिनों पुर्व ही नगर पंचायत द्वारा नाली का ढक्कन लगाया गया था जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग होने से जल्द ही ढक्कन टुट गया। बच्चों को स्कुल आने में हमेशा भय रहता है। विदित है कि चकिया प्रथम व उच्च प्राथमिक चकिया के हजारों बच्चे इसी मार्ग से गुजरते हैं एवं ग्राम पंचायत तिलौरी सोनहुल से संयुक्त चिकित्सालय जाने का भी यह मार्ग है तथा आम शिक्षक भी कार्यालयी कार्य हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया आते हैं। नगर पंचायत से शिकायत करने के बावजूद भी नाली का ढक्कन ना बनने से कभी भी असामयिक दुर्घटना हो सकती है। इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय गुप्ता ने नगर पंचायत से तत्काल ढक्कन लगाने व मार्ग के मरम्मत करने की अपील की।
No comments