Breaking News

तालाब से अतिक्रमण को हटाने को लापरवाह बना तहसील प्रशासन

चकिया चन्दौली  एक तरफ सुबे के  मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा  गांवो के विकास को लेकर तथा गांवो मे सार्वजनिक स्थानों तालाबों चकरोड बंजर भुमी से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि गांव में किसी भी तरह से  सार्वजनिक रास्तो तालाबों बंजर भूमि से अतिक्रमण  को तत्काल हटाया जाए मगर  जमीनी स्तर पर प्रदेश सरकार का फरमान हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है जिससे सार्वजनिक  तालाबों का अस्तित्व खत्म होता नजर आ रहा है ।



दरअसल पुरा मामला चकिया तहसील मुख्यालय से सटे  गरला  गांव का है जहां  गांव के युवा समाजसेवी धीरज श्रीवास्तव बताया की  ग्राम सभा गरला मे आराजी नंबर 60 मी0 मे लगभग 15 बिस्वा मे तालाब था जिसका उपयोग गांव के लोगों के द्वारा किया जाता था लेकिन  तालाब पर   गांव के ही लोगों के द्वारा धीरे कुडा करकट पाटकर तालाब का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है और तालाब पर अतिक्रमण कर लिया गया  और तालाब सीमटकर  लगभग 5 विस्वा के लगभग हो गया है तालाब से अतिक्रमण को हटाने को लेकर गांव के धीरज श्रीवास्तव के द्वारा तहसील प्रशासन से फरियाद लगाई गयी लेकिन तालाब से आज तक अतिक्रमण को हटाया नही जा सका है जिससे तालाब का अस्तित्व समाप्त होता नजर आ रहा है तालाब से अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है जिससे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

No comments