Breaking News

नाली निर्माण मे मानक की जमकर उडायी जा रही धज्जियां ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की उठायी मांग


चकिया चन्दौली एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा गांवो  को हाईटेक बनाने के लिए सभी गांवो में  बिकास कराने को लेकर लाखों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही है जिससे गांवो मे  ग्रामीणों को आवास शौचालय पेयजलापूर्ति  व पानी कीनिकासी  समेत समुचित सुविधाएं उपलब्ध हो सके मगर जमीनी स्तर पर व्याप्त  भ्रष्टाचार के चलते धरातल योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है और अधिकारी सरकारी पैसों का बंदर बांट करते हुए जमकर उपयोग करते नजर आ रहे और सरकारी योजनाएं  भ्रष्टाचार के चलते दम तोडती नजर आ रही है ।

दरअसल पुरा मामला चकिया ब्लाक के नौडीहा गांव का है जहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव में क्षेत्र पंचायत कोटा से गांव के  बीडीसी के द्वारा गांव के  पानी निकासी को लेकर नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मानक की जहां जमकर धज्जियां  उड़ाई जा रही है जहां  नाली निर्माण में  दोयम दर्ज के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है वही भक्शी  व खराब  सीमेंट से नाली की जोडाई की जा रही है तथा नाली निर्माण मे भी पुरा कार्य नही किया जा रहा आधे कार्य पर पर ही पुरा  दिखाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है ग्रामीणों ने नाली निर्माण मे निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है तथा भ्रष्टाचार मे  लिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग उठाई है ऐसा नहीं है भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को मामला नहीं जानकारी है लेकिन सब जानते हुए भी अधिकारी सरकारी पैसों में अपनी-अपने हिस्सेदारी बांटते  नजर आ रहे हैं जिससे योजनाएं दम तोडती नजर आ रही है ।


No comments