Breaking News

आंगनबाड़ी केंद्र पर राजकीय होम्पैथिक चिकित्सालय का कब्जा


चकिया चन्दौली चकिया प्रदेश सरकार के द्वारा सभी गांवो मे लाखों रुपए खर्च करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया है जिससे नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्र मे शुरुआत की शिक्षा उपलब्ध हो सके तथा महिलाओं को बाल पुस्टाहार बितरण हो सके मगर चकिया तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र गौडीहार( नरहरपुर ) मे  आंगनबाड़ी केंद्र पर कब्जा नजर आ रहा है तथा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय  चलाया जा रहा है जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र नही चल पा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र गौडीहार नरहरपुर  पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चलाया जा रहा है आंगनबाड़ी केंद्र अधिकारियों   के द्वारा कई बार  राजकीय होम्पैथिक चिकित्सालय को दुसरी जगह हटाने को लेकर प्रयास किया गया लेकिन आज तक राजकीय होम्पैथिक चिकित्सालय को दुसरी जगह नही हटाया जा सका है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ महिलाओं व नौनिहालों को नही मिल पा रहा है।

No comments