Breaking News

जनकपुर माइनर मे नही जा रहा पानी सुख रही दर्जनों भर गांव की फसल सिचाई बिभाग के अधिकारी मौन किसान मंच ने दी आंन्दौलन की चेतावनी

चकिया चन्दौली कर्मनाशा सिस्टम के जनकपुर माइनर में पानी


नदारद है  और अन्नदाता किसानों की खेतों मे पानी पहुचाने को लेकर सिचांई बिभाग के अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर लापरवाह साबित होते नजर आ रहे है आपको बताते चले की जनकपुर माइनर में पानी  नही है जिससे जनकपुर नहर से सिंचित दर्जनों गांव में किसानों की लहलहाती फ़सले सुखने की कगार पर पहुंच गई है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है  किसानों ने बताया की लतीफशाह सिस्टम के जनकपुर माइनर में पानी छोड़ने के लिए बना हुआ लोहे का   गेट खराब होने की वजह से ऊपर नहीं उठ सका है जिससे नहर में पानी नहीं जा रहा है ग्रामीणों ने  बताया  इसके संबंध में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और जेई से पानी के लिए फरियाद लगाई गयी लेकिन जेई साहब किसानों की समस्याओं को लेकर बस कोरा आश्वासन ही दे रहे है  इस संबंध में किसान विकास मंच ने चेतावनी देते हुए कहा की समय रहते मरम्मत न होने व उदासीनता के चलते वेल्डिंग राड टुट गई है जिससे फाटक नहीं उठ पा रहा है अगर  जल्द ही सिंचाई बिभाग के  द्वारा गेट की मरम्मत कर फाटक को नहीं उठाया गया तो किसानों की सारी मेहनत बेकार हो जाएगी यदि जल्द ही गेट की मरम्मत नहीं की गई तो सभी किसान मिलकर सिंचाई विभाग का घेराव करेंगे

वही इस संबंध में अस्सिटेंट इंजीनियर राकेश तिवारी ने बताया कि नहर के गेट का वेल्डिंग रोड पानी में डुबा हुआ है जिससे मरम्मत नहीं हो पा रही है एक-दो दिनों में पानी के घटने पर तत्काल मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाएगा तथा किसानों को जल्द ही पानी मुहैया हो पाएगा।

No comments