Breaking News

रोजा संस्थान व हेरिटेज चिकित्सा विज्ञान के तत्वावधान मे स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन



 चकिया/चन्दौली | चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर,मे रोजा   संस्थान एवं हेरिटेज चिकित्सा विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग, बाल रोग, सर्जरी, शुगर रोग एवं स्त्री प्रसूती से सम्बंधित मरीजों का निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया। इस शिविर में गयोनिक विशेषज्ञ डॉ तेजसा  ड़ॉ मेधा डॉ. मधुरीमा, ड़ॉ मयंक, रेणुका आर्थो विशेषज्ञ डॉ. अंकुर सिंह, नेत्र विशेषज्ञ ड़ॉ महिमा, डॉ रूबी, ड़ॉ गुंजा, बाल विशेषज्ञ ड़ॉ शोएब, अनुज और मुश्कान जी, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ ज्योति, सहयोग में पी आर ओ किशन सिंह, अनुप सिंह, शाश्वत द्विवेदी पवन सिंह अवनीश दुबे, वार्ड बॉय विश्वजीत, सरजु, वीरेंद्र, नर्स प्रतिभा एवं नीतु  के द्वारा मरीजों का रक्त जाँच और शुगर जांच किया गया। इस दौरान रोजा संस्थान के कार्यकर्ता अर्पित श्रीवास्तव, शिव कुमार, उमाश्री  रीना  ओमप्रकाश  अवधेश सलाउद्दीन, समीम अख्तर, अनुराधा, रविंद्र, अरमा, पुजा मौर्या, संध्या जी द्वारा सहयोग किया गयाl मैडिशिन फर्माशिष्ट पंकज कुमार, बैभव के द्वारा दवा दी गयी l इंडियन पब्लिक स्कुल के प्रधानाचार्य अब्दुल्ला अध्यापक शैलेश कुमार सपना मौर्या, प्रीति चौहान, हिना बानो, ज्योति चौहान की प्रतिभागिता रही।


No comments