कान्वेंट की तर्ज नौनिहालों को शिक्षा देने का फरमान हो रहा हवा हवाई परिषदीय विघालयो मे तैनात शिक्षक ही लगा रहे पलीता
परिषदीय विघालय मे नौनिहालों को निर्धारित समय से पहले छोड़ने का मामला आया प्रकाश मे प्राथमिक विद्यालय अलीपुर भंगडा का मामला लापरवाह अध्यापकों पर उठ रहा सवाल
चकिया चन्दौली। भले ही प्रदेश सरकार के द्वारा नौनिहालों को कान्वेंट की तर्ज पर शिक्षा देने को लेकर लगातार योजनाओं को संचालित करते हुए लाखों रुपए खर्च करते हुए बच्चों को निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करा रही है मगर परिषदीय विघालय मे नियुक्त शिक्षक ही सरकार की योजनाओं पर ग्रहण लगाते नजर आ रहे है जिससे शिक्षा के मंदिर नौनिहालो के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता नजर आ रहा है।
दरअसल पुरा मामला चकिया विकास खंड क्षेत्र के अलीपुर भगड़ा का है जहां प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षकों की अनुपस्थिति व लेटलतीफी की नौनिहालों के परिजनों के द्वारा शिकायत आ रही थी की परिषदीय विद्यालय अलीपुर भगड़ा में नियुक्त शिक्षक लगातार विघालय से गायब रहते है तथा आये दिन विघालय लेटलतीफी होती है जिससे विघालय मे पंजीकृत बच्चों के शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है
जिसको लेकर जब मीडिया टीम प्राथमिक विद्यालय अलीपुर भगड़ा पर पहुँची जहां पर अध्यापक नौनिहालों को समय से पहले ही छुट्टियां कर दिये थे तथा आये दिन समय से पहले विघालय बंद हो जाता था।
वही सुत्रो के अनुसार परिषदीय विघालयो मे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने से परिषदीय विघालयो के अध्यापक सरकार की योजनाओं पर ग्रहण लगाते नजर आ रहे है।
क्या कहते है जिम्मेदार इस मामले मे एबीएसए चकिया को जानकारी दी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया हुआ है इसकी जांच कर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी नौनिहालों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा। वहीं अब देखना यह है कि जब मामले का उजागर होता है तो इन भ्रष्ट और लापरवाह अध्यापकों पर आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या मामले को ठंडा बस्ते में डाल देते हैं।
No comments