अवैध रुप से मछली वालो पर होगी कार्यवाही जेई मनीराज
चकिया के लतीफशाह बीयर में ग्रामीणों के द्वारा अवैध तरीक़े से मछली मारने की सुचना दी गयी थी जिसको संज्ञान लेकर जेई मनीराज यादव ने लतीफशाह बीयर पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा बताया की किसी प्रकार की अवैध तरह से मछली मारने को लेकर गतिविधि नही मौके पर मिली है तथा गांव के लोगों को बताया है की कोई भी अवैध तरीका से कोई भी ठेकेदार या स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध तरीके से मछली मारता है तत्काल बिभाग को सुचना दे तथा अवैध रुप से मछली मारने के खिलाफ कड़ी कानुनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments