Breaking News

महुआ बाबा आश्रम नौगढ़ चन्दौली को एसबीआई ने मोबाइल युनिट एम्बुलेंस का दिया दान एम्बुलेंस की सुविधाओं की दुरस्थ पहाड़ी क्षेत्र के 80 गांव के लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

 



 चन्दौली  जनपद के दुरस्थ पहाड़ी क्षेत्र   जमसोती गांव के समीप महुआ बाबा आश्रम को   भारतीय स्टेट बैक ने  स्वास्थ्य सुविधाओं मे सहयोग बढाते हुए  कार्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के एक सराहनीय प्रदर्शन मे चंदौली के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र व  वंचित समुदायों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है तथा महुआबाबा आश्रम को  एक मोबाइल मेडिकल युनिट एम्बुलेंस का दान किया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य अतिपिछड़े  व पहाड़ी क्षेत्रों के  लगभग 80 पिछड़े गांवों के एम्बुलेंस की स्वास्थ्य सेवाओं से जोडना है वही सुदूर पहाड़ी क्षेत्र मे   बेहतर स्वास्थ्य के लिए  आशा की किरण है वही दुरस्त पहाड़ी क्षेत्रो मे लोगों मे मोबाइल मेडिकल युनिट एम्बुलेंस मिल जाने से क्षेत्र मे हर्ष है तथा एसबीआई के स्वास्थ्य पहल को लेकर एम्बुलेंस का दान करने से 80 पिछड़े गांवों के लिए आशा की किरण है तथा  लोगों को समुचित इलाज की सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो पायेगी  वही एम्बुलेंस वैन को विधायक कैलाश आचार्य व  स्टेट बैक के अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखायी गयी वही इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य मुख्य बिकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव मुख्य चिकित्साधिकारी युगलकिशोर चकिया भारतीय स्टेट बैक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार मौर्य  चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव उपमहाप्रबंधक धीरज कुमार आरबीओ से क्षेत्रीय प्रबंधक संजय चौधरी  समेत संभ्रांत लोग मौजुद रहे।

No comments